अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर - Albert Hall Museum Jaipur Information In Hindi

Albert Hall Museum Jaipur Information In Hindi : राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में बना Albert Hall Museum Jaipur बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है। Albert Hall Museum Jaipur का ऐतिहासिक और ज्ञानवर्धक जानकारी देने वाला स्थान है जहां लाखों की संख्या में पर्यटक आते है। सभी पर्यटकों के मन में Albert Hall Museum Jaipur को लेकर सवाल होते है जिनका जवाब उनको यही आके मिलता है।

अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi

अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi

आज इस लेख में हम Albert Hall Museum Jaipur In Hindi की विशेषता, घूमने से संबंधित संपूर्ण जानकारी बताने वाले है। इस लेख में मिलेगी।

तो चलिए शुरू करते है Albert Hall Museum Jaipur In Hindi

अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम, जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur Information In Hindi

रामनिवास बाघ राजस्थान की जयपुर में स्थित है Albert Hall museum है। यह संग्रहालय है बहुत पुराना है यह संग्रहालय सर सैनिक वास्तु शैली का प्रतीक है इसको प्रिंस ऑफ व्हेल्स अल्बर्ट एडवर्ड के नाम से जाना जाता है।

इस संग्रहालय को सरकारी संग्रहालय के नाम से भी जाना जाता है विश्व के बहुत क्षेत्रों से यहां कलाकृतियों का एक व्यापक संग्रह है संग्रहालय हरे भरे बगीचे से भरा हुआ है यह संग्रहालय अतीत में प्राचीन समय की कलाकृतियों को और उन वस्तुओं को सहेज कर रखता है जो पर्यटकों के लिए बहुत ही स्पेशल कर देता है

इस संग्रहालय की प्राचीन सिक्के संगमरमर की कला शैली बर्तन मिट्टी के काली ने आकर्षक मिश्र अल्बर्ट हॉल में मम्मी का संग्रह किया गया है इस म्यूजियम लोकेशन राजस्थान के रामनिवास बाग से स्थित है अल्बर्ट हॉल राजस्थान का संग्रहालय जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है यहां हमेशा लोग इस संग्रहालय को देखने आते रहते हैं इस लेख में आपको अल्बर्ट हॉल के बारे में कुछ जानकारी दी जाएगी

अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का इतिहास | Albert Hall Museum Jaipur  History In Hindi

Albert Hall museum जो कि जयपुर में स्थित है करीबन 150 साल प्राचीन माना जाता है इस अल्बर्ट हॉल की स्थापना 6 फरवरी 1876 को प्रिंस ऑफ वेल्स एडवर्ड एडवर्ड की जयपुर यात्रा के समय रखा गया था इस स्मारक का उपयोग कैसे किए जाए इसका कोई निश्चित उपयोग नहीं था 1880 में महाराजा सवाई माधव सिंह द्वितीय के निर्देश पर अस्थाई संग्रहालय बनवाया गया था।

इस संग्रहालय का निर्माण 1887 में पीडब्ल्यूडी के निर्देशक ने करवाया था जयपुर का यह स्थाई संग्रहालय जिसमें कलाकृतियों को भारत के कई क्षेत्रों में इकट्ठा करके लाया गया है

अल्बर्ट हॉल के निर्माण को साल 1887 में जयपुर पीडब्ल्यूडी के निदेशक सैमुअल स्विंटन जैकब ने पूर्ण करवाया था। जयपुर का यह अस्थायी संग्रहालयय जिसमे रखी कलाकृतियों को भारत के कई क्षेत्रो से एकठ्ठा करके लाया गया था। 

इसे भी पढ़ें   :- नाहरगढ़ किला

अल्बर्ट हॉल म्यूजियम जयपुर की वास्तुकला | Albert Hall Museum Jaipur Information In Hindi

बात करें इस संग्रहालय की वास्तुकला की तो इंडो सरैसेनिक मैं इसका का निर्माण करवाया गया यह यहां पर वास्तु शैली का यह संग्रहालय उत्तम उदाहरण है इस संग्रहालय की गलियों में विभिन्न प्रकार की शैलियों को मिट्टी सितारों के साथ सुसज्जित किया गया है अल्बर्ट हॉल में यूरोपिय मित्र चीन ग्रीक और भी सभ्यता को चित्रित किया गया है।

इस जयपुर के अल्बर्ट हॉल में अतीत से प्राचीन चीज वस्तु और कलाकृतियों का एक बहुत बड़ा संग्रह किया गया है संग्रहालय में पुराने समय के सिक्के संगमरमर की गल्ला मिट्टी के बर्तन आदि बहुत विशेष रूप से मिस्त्र की मम्मी रखी गई है।

अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi

अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi

अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के अंदर गैलरी संग्रह | Albert Hall Museum Jaipur Art Gallery 

जयपुर में स्तरीय संग्रहालय मनोरंजन के में भिन्न-भिन्न गैलरी में है 19वीं शताब्दी में पुराने समय की वस्तुएं और खजानो का प्रदर्शन करते हैं इसमें इस तरह से गैलरी को सहेजा गया है

कालीन गैलरी

विश्व के पास से उद्यान कॉलेजों का सबसे अच्छा उदाहरण है अल्बर्ट हॉल कालीन गैलरी जिसको 1632 में मिर्जा राजा जयसिंह के दौरान कारपेट में पारसी उद्यान के नजारे को बखूबी सुंदर दिखाया गया है इस गैलरी के चारों हिस्सों में विभाजित किया जिसको कई विभागीय तो मैं भी विभाजित किया गया है इस कालीन गैलरी के विभिन्न रंग प्रत्यक्ष भाग को शानदार और सुंदर आकर्षक बनाते हैं

इसका लिंग l21a में मछली कछुए पशु है जानवर और भी बहुत सारे सुंदर चीजें देख सकते हैं इसके अलावा गैलरी में मुगल और कुछ पैटर्न डोर मेट पोस्टपेड से गोलाकार कालीन भी पर्यटक देख

इसे भी पढ़ें   :- आमेर किला

क्ले आर्ट गैलरी

इस होली की क्ले आर्ट गैलरी 19वीं शताब्दी की उत्तम मुद्राओं को दिखाया है यहां पर समाजशास्त्री विषय शिल्प कला मुद्राओं में योगिक मुद्राएं और भी अन्य कई चीजें मौजूद है

सिक्का गैलरी

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में सिक्का गैलरी पर्यटक मुगल और अंग्रेज शासन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सिक्के देखने के लिए रखे गए हैं इनमें रखे पंछी चिन्हित सिक्कों को प्राचीन इतिहास का हिस्सा माना जाता है इस हॉल में रखे गए सिक्के अकबर जहांगीर के शासनकाल से संबंधित सिक्के है जो राजस्थान के कई क्षेत्रों से मिले हैं

ज्वेलरी

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 19वीं शताब्दी के किसानों द्वारा मैंने जाने वाले सस्ते आभूषण गैलरी में देखे जा सकते हैं इन आभूषणों में चांदी पीतल से बने हुए गहने है इन आभूषणों में अंगूठी पायल हेयर पिन हार और भी बहुत सारी ज्वेलरी देखी जा सकती

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट गैलरी

इस संग्रहालय में कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट गैलरी में पर्यटक हमारे भारतीय यंत्र जैसे शहनाई पुंगी रावण्हत्ता ऐसे कई वाद्य यंत्र देख सकते हैं अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में इसके अलावा पर्यटकों के लिए वस्त्र संगमरमर कला मिट्टी के बर्तन धातु कला हथियार का बहुत सारी अन्य वस्तुएं भी है

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के कुछ रोचक तथ्य

  • Albert Hall Museum Jaipur को केंद्रीय संग्रहालय के रूप में पहचाना जाता है यह राजस्थान का सबसे पुराना सरकारी संग्रहालय है
  • राजस्थान के इस प्राचीन संग्रहालय का नाम किंग अल्बर्ट एडवर्ड चतुर्थ के नाम पर रखा गया है
  • इस संग्रहालय को इंडो सरैसेनिक वास्तु शैली के मिश्रण से निर्माण किया गया है
  • इस चोर को प्रथम टाउन हॉल जैसी इमारत बनाने का सोचा परंतु महाराजा माधव सिंह द्वितीय द्वारा एक संग्रहालय बनाने का निश्चित किया

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय की यात्रा कैसे करें

  • जयपुर का वातावरण छोटे हैं इसलिए यात्रा करते समय आपका पर comfortable कपड़ों का इस्तेमाल करें
  • अल्बर्ट हॉल के अंदर प्लास्टिक की चीजें पर्यटक साथ नहीं ले जा सकते इस पर प्रतिबंध है

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय का समय | Albert Hall Museum Timing 

Albert Hall Museum Jaipur घूमने के लिए समय निश्चित किया गया है। रात्रि में Albert Hall Museum Jaipur बंद रहता है।

  • सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक घूमने का समय है।
Albert Hall Museum Jaipur क्लोजिंग टाइम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे का रहता है।

Albert Hall Museum Jaipur Ticket Price | Albert Hall Museum Jaipur Entry Fee

Albert Hall Museum घूमने के लिए आपको टिकट लेना जरूरी है। बिना टिकट प्रवेश की अनुमति नहीं है। टिकट की राशि अलग अलग निर्धारित की गई है।

भारतीयों के लिए

  • Students के लिए ₹20
  • पर्यटकों के लिए ₹40

विदेशियों के लिए

  • Students के लिए ₹150
  • पर्यटकों के लिए ₹300

नोट - राजस्थान विश्व विरासत दिवस पर्यटन दिवस और विश्व पर्यटन दिवस पर निशुल्क प्रवेश है। 

अल्बर्ट हॉल घूमने का सबसे अच्छा समय

अल्बर्ट संग्रहालय में जाने के लिए नवंबर से फरवरी में सर्दियों का समय सबसे अच्छा इस समय आपको शहर की यात्रा करने का एक अलग ही अनुभव मिलेगा। मार्च में शुरू होने वाले ग्रीष्म काल के दौरान यहां यात्रा करना सही नहीं है क्योंकि तापमान बहुत ज्यादा होता है रात के समय यहां घूमना और भी अच्छा है क्योंकि लाइफ से यह और भी सुंदर दिखाई देता है

जयपुर के प्रमुख आकर्षण स्थल

जयपुर के प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल 

  • बिरला मंदिर 
  • गलता जी मंदिर 
  • अक्षरधाम मंदिर 
  • गोविंद देव जी मंदिर 
  • जगत शिरोमणि मंदिर 
  • मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर

जयपुर में घूमने के लिए प्रमुख जगह 

  • सांभर झील 
  • चोखी ढाणी 
  • राज मंदिर सिनेमा 
  • अमर जवान ज्योति

जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल 

जयपुर में देखने के लिए प्रमुख देखने लायक स्थान 

  • चांद बावड़ी 
  • वृंदावन गार्डन 
  • मसाला चौक 
  • चांदपोल 
  • स्टैचू सर्किल जयपुर 
  • सेंट्रल पार्क जयपुर 
  • विद्याधर गार्डन 
  • कनक वृंदावन गार्डन 
  • जवाहर कला केंद्र 
  • सिटी पैलेस जयपुर
  • जूलॉजिकल गार्डन जयपुर 
  • माधवेंद्र पैलेस स्कल्पचर पार्क 
  • ईसरलाट या सरगासूली टॉवर 

जयपुर के प्रमुख उत्सव और त्योहार

  • पतंग महोत्सव 
  • एलीफेंट फेस्टिवल 
  • साहित्य उत्सव

जयपुर अल्बर्ट हॉल कैसे पहुंचे

Albert Hall Museum Jaipur में स्थित है या आसानी से आप पहुंच सकते हैं यहां आने के लिए प्रमुख शहरों से ट्रेन बस में हवाई जहाज सब यातायात स्रोत मौजूद है।

हवाई जहाज से अल्बर्ट हॉल कैसे पहुंचे

जयपुर हवाई अड्डे को सांगानेरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बल कहते हैंऔर संग्रहालय की 30 मिनट की दूरी पर स्थित है जयपुर घरेलू उड़ान द्वारा दिल्ली मुंबई जोधपुर औरंगाबाद कोलकाता आदि पहुंचा जाता है एयरपोर्ट से आप रेडियो कैब सेवा टैक्सी लेकर संग्रहालय पहुंच सकते हैं।

जयपुर रेलवे स्टेशन से संग्रहालय भारत के प्रमुख स्टेशनों से जुड़ा है इस स्टेशन पर पहुंचने के बाद ऑटो टैक्सी से आप Albert Hall Museum Jaipur पहुंच सकते हैं।

सड़क से जयपुर अल्बर्ट संग्रहालय गुजरात दिल्ली मुंबई के सभी प्रमुख स्थानों से राज्य परिवहन बसे चलती है यहां आप बसों खुद के साधन से भी आ सकते है।

अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर फोटोज | Albert Hall Museum Jaipur Images

अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi  अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi

  अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi   अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi

अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi  अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi

अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi   अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi   अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi

अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi   अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi   अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur In Hindi

FAQ: Albert Hall Museum Jaipur In Hindi

1 राजस्थान में स्थित Albert Hall Museum Jaipur किसके द्वारा बनाया गया था?

अल्बर्ट म्यूजियम का निर्माण महाराज माधव सिंह द्वितीय ने करवाया था।

2 Albert Hall Museum Jaipur का इतिहास कितने साल पुराना है ?

डेढ़ सौ साल पुराना।

निष्कर्ष : अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम, जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur Information In Hindi

Friends, यदि आपको ‘अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर | Albert Hall Museum Jaipur Information In Hindi‘ के बारे में जानकारी पसंद आई हो, तो आप इसे Share कर सकते है. कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। नई Post की जानकारी के लिए कृपया subscribe करें।

अब पाइये रहस्यों की दुनिया - Rahasyo ki Duniya की जानकारी Facebook पर भी, अभी हमारे फेसबुक पेज को click here ˃˃ करे

 इसे भी पढ़े  :- 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म