कोटा के भूतिया महल का रहस्य | Brijraj Bhawan Kota Story In Hindi | Brijraj Bhawan Haunted Story In Hindi

भारत में ऐसी कई भूतिया जगह है जहां कोई भूल कर भी जाने की कोशिश नहीं करता है यह भूतिया स्थान अपने साथ जुड़े भूतिया किस्से कहानियों को लेकर विश्व भर में बहुत लोकप्रिय है।

भूतिया हवेली के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान का होटल ब्रिज भवन जिस का इतिहास डरावना और रहस्यमई है। 

भूतिया ब्रिज भवन कोटा का रहस्य

राजस्थान का होटल ब्रिज भवन ऐसी ही रहस्यमई और डरावनी भूतिया कहानियां से जुड़ा हुआ है जिसको लोग हॉन्टेड पैलेस कहते है।

ब्रिज भवन कोटा | Brij Bhawan Kota

राजस्थान के ब्रिज भवन लगभग 200 साल पुरानी हवेली है। जहां विश्व भर से पर्यटक आते हैं लेकिन होटल ब्रिज भवन में आने के बाद उनको किसी के होने का एहसास होता है।

भूतिया ब्रिज भवन कोटा का रहस्य

बृजराज भवन कोटा को राजस्थान की कोटा शहर में स्थित ब्रिज राज भवन किसी जमाने में अंग्रेजों की हवेली हुआ करता था जिसको आज एक होटल में बदल दिया गया है बृजराज भवन कोटा का नाम राजस्थान के प्रसिद्ध होटलों में आता है जहां विश्व भर से पर्यटक आकर ठहरते है।

राजस्थान के ब्रिज भवन का इतिहास | Brij Bhawan History In Hindi

ब्रिज भवन एक रहस्यमई स्थान है जिसका इतिहास भी रहस्य से जुड़ा है। सन 1857 में ब्रिज भवन का निर्माण चंबल नदी के नजदीक किया गया था। उस समय हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच बहुत विवाद होते थे और ब्रिटिश सरकार इसका फायदा उठाते हुए हिंदुओं के मंदिर के बाहर गौ मांस और मस्जिद के सामने सूअर का मांस फेंक देती थी।

जिससे हिंदू मुस्लिम समुदायों के बीच लड़ाई और भी बढ़ जाती थी और उसका सीधा फायदा ब्रिटिश सरकार को मिलता था। हालांकि सन 18 सो 57 में भारतीय सैनिकों के बीच में यह अफवाह फैल गई कि सैनिकों को दी जाने वाली बंदूकों में गौ मांस और सूअर के मीट का उपयोग किया जाता है। जिसके पश्चात सेना भड़क गई और सेना ने एक साथ होकर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह का आंदोलन छेड़ दिया।

भूतिया ब्रिज भवन कोटा का रहस्य

बताया जाता है कि जब 1857 का विद्रोह हुआ उस समय मेजर चार्ल्स बटन और उनके दो जुड़वा बेटे ब्रिज भवन में रहते थे विद्रोह के समय सैनिकों ने ब्रिज भवन को चारों तरफ से घेर लिया था और भवन में घुसकर में जल चार्ल्स बटन और उनके बेटों को चाकू से घोंप कर मार दिया था बताया जाता है कि तभी से ब्रिज भवन में मेजर और उनके बेटों की आत्मा भटकती रहती हैं जिनकी आत्मा को अभी तक शांति नहीं मिली।

इसे भी पढ़ें - अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर

ब्रिज भवन की कहानी | Brijraj Bhawan Kota Story In Hindi

होटल ब्रिज भवन में रात बिताने वाले लोगों की बताते है कि यहां किसी के होने का एहसास होता है। होटल ब्रिज भवन में ठहरने वाले कई लोगों ने अपने अनुभव में बताया है कि यहां उनको किसी की आहट महसूस होती है और कई लोगों ने किसी आत्मा की को देखने की बात कही है। 

भूतिया ब्रिज भवन कोटा का रहस्य

कहा जाता है कि ब्रिज राज भवन होटल में आज भी अंग्रेजों की आत्माएं रहती है। जिन अंग्रेज को कई वर्षों पहले उसके दो बच्चों के साथ इसी ब्रिज भवन कोटा में मार दिया गया था।

 इसे भी पढ़े  :- 


होटल ब्रिज भवन की घटनाएं | Brijraj Bhawan Haunted Story In Hindi

कोटा की पूर्व महारानी भी इस बात का दावा करती हैं कि उनको कई बार ड्राइंग रूम में मेजर चार्ल्स का लेजल चार्ल्स बर्टन का भूत दिखा है। महारानी के अनुसार मेजर की आत्मा ने कभी भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

वर्तमान समय में ब्रिज भवन कोटा को राज्य राज्य सरकार ने गेस्ट हाउस बना दिया है। होटल में काम करने वाले लोगों के अनुसार ब्रिज भवन होटल कोटा में काम करने वाले लोगों के अनुसार उन्हें गैलरी में किसी के टहलने की आवाजें सुनाई देती है। यदि कोई व्यक्ति रात के समय में छत पर बने बगीचे में जाता है तो उसको मेजर बर्टन का भूत जोरदार थप्पड़ मारता है। ब्रिज भवन कोटा के कर्मचारियों की इन बातों में कितनी सच्चाई है इसको कोई नहीं जानता।

भूतिया ब्रिज भवन कोटा का रहस्य

आते है कि यदि रात के समय गार्ड सोता हुआ मिलता है तो उसको मेजर का भूत जोरदार तमाचा मारता है और ऐसी ही घटना गार्ड के सिगरेट पीने पर भी होती है। बृज भवन कोटा से जुड़े इन भूतिया कहानियों में कितनी सच्चाई है इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है।

होटल ब्रिज भवन अतिथि भवन | Brij Bhawan Guest House

ब्रिज भवन कोटा में बना Guest House यहां आने वाले पर्यटकों के ठहरने के लिए है। यहाँ आपको राजस्थानी व्यंजनों और राजस्थानी आतिथ्य का आनंद उठाने को मिलता है।

भूतिया ब्रिज भवन कोटा का रहस्य

लोग राजस्थान के ब्रिज भवन कोटा को Most Haunted Places में शामिल करते है।

जयपुर के प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल 

  • बिरला मंदिर 
  • गलता जी मंदिर 
  • अक्षरधाम मंदिर 
  • गोविंद देव जी मंदिर 
  • जगत शिरोमणि मंदिर 
  • मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर

जयपुर में घूमने के लिए प्रमुख जगह 

  • सांभर झील 
  • चोखी ढाणी 
  • राज मंदिर सिनेमा 
  • अमर जवान ज्योति

जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल 

जयपुर में देखने के लिए प्रमुख देखने लायक स्थान 

  • चांद बावड़ी 
  • वृंदावन गार्डन 
  • मसाला चौक 
  • चांदपोल 
  • स्टैचू सर्किल जयपुर 
  • सेंट्रल पार्क जयपुर 
  • विद्याधर गार्डन 
  • कनक वृंदावन गार्डन 
  • जवाहर कला केंद्र 
  • जूलॉजिकल गार्डन जयपुर 
  • माधवेंद्र पैलेस स्कल्पचर पार्क 
  • ईसरलाट या सरगासूली टॉवर 
  • जन्तर मन्तर जयपुर

जयपुर के प्रमुख उत्सव और त्योहार

  • पतंग महोत्सव 
  • एलीफेंट फेस्टिवल 
  • साहित्य उत्सव

Friends, यदि आपको ‘मध्यप्रदेश के सबसे डरावने भूतिया स्थान | Most Horror Places In Madhya Pradesh In Hindi | Most Haunted Places In Madhya Pradesh In Hindi‘ के बारे में जानकारी पसंद आई हो, तो आप इसे Share कर सकते है. कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। नई Post की जानकारी के लिए कृपया subscribe करें।

अब पाइये रहस्यों की जानकारी Facebook पर भी, अभी हमारे फेसबुक पेज को click here ˃˃ करे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म