मौत का रास्ता | Mout Ka Rasta | Real Horror Story In Hindi

मौत का रास्ते की भूतिया कहानी | Mout Ka Rasta | Haunted Road Horror Story In Hindi : अक्सर हम भूतिया कहानिया पढ़ते है, जिनमे से कई भूतिया कहानियां चुड़ैल की कहानी, भूत की कहानी, Bhoot Ki KahaniReal Horror Story In Hindi होती है। आगे आप  Rahasyo Ki Duniya पर पिशाचों के भूतिया घर की कहानी | Bhutiya Kahani पढ़ने वाले है। 

यहां पर अन्य कई भूतिया कहानियां भी दी गयी है जो आपको रोचक और रोमांचित करेंगी। इन भूतिया कहानियों (Real Ghost Stories in Hindi) को पढ़ने पर आपको डर लग सकता है। इसलिए हम आपको कहना चाहेंगे की इन भूतिया कहानियों को दिन के समय में ही पढ़े।

यह Ghost Stories in Hindi आसान भाषा में लिखी गयी है ताकि आपको पढ़ने में कोई परेशानी ना हो। सरल भाषा का अर्थ है सरल शब्दों का प्रयोग किया गया है। तो आपको पढ़ने और समझने में आसानी होगी।

तो बिना देरी के शुरू करते है मौत का रास्ते की भूतिया कहानी | Mout Ka Rasta

मौत का रास्ते की भूतिया कहानी | Mout Ka Rasta | Real Horror Story In Hindi

मौत का रास्ता | Mout Ka Rasta | Real Horror Story In Hindi
मौत का रास्ता | Mout Ka Rasta | Real Horror Story In Hindi

हम अपनी मंजिल तक जाने के लिए रास्ते का चुनाव करते है, जो हमे अपनी मंजिल तक पहुँचता है। सफर तय करके जब हम मंजिल तक पहुंचते है तो उसका आनंद ही कुछ अलग होता है। लेकिन क्या हो जब सफर कभी ख़त्म ही नहीं हो? क्या होगए जब आपका सफर मंजिल तक नहीं बल्कि मौत तक लेकर जाता हो? हम भी ऐसे सफर पर निकले जो हमे मंजिल तक पहुंचने वाला था, लेकिन हम नहीं जनतब थे की यह सड़क हमे मौत तक ले जाएगा। और जिसका सफर कभी ख़त्म ही नहीं होगा।

विनय और उसके 7 दोस्त एक अमीर बाप के बिगड़ैल बेटे थे, उन्हें न तो गरीबों की परवाह थी और न ही उनकी चिंता। वह जो चाहता था करता था, कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ने वाला था, लेकिन कभी-कभी ऊंट पहाड़ से नीचे जरूर आ जाता था। कभी जल्दी तो कभी देर से।

एक रात विनय और उसके 7 दोस्त पास के एक गाँव में गए। गाँव में गरीबों के पास अपने मुर्दों को दफनाने के लिए भी जगह नहीं थी, इसलिए उन्हें गाँव की सड़क के किनारे दफनाया गया था। इसी सड़क के किनारे एक बोर्ड पर लिखा था कि "आओ आराम से सोएं, हम तुम्हें आराम से सोने देंगे"।

जब विनय और उसके 7 दोस्त वहां पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने उस बोर्ड को फेंका और फिर इन गुंडों का एक समूह जो जीवित लोगों की इज्जत नहीं करता है, मृतकों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार करने लगा। कोई कब्र पर रखे फूल फेंकने लगा, कोई कब्र पर बैठकर शराब पीने लगा, कोई कब्र पर रखा पत्थर फेंकने लगा, तो किसी को कब्र पर पेशाब करने का विचार आया।

जब उसका मन इन गिरी हुई हरकतों से भर गया तो वह आगे बढ़ गया। अब तक जो होता था विनय और उसके दोस्तों ने किया था लेकिन अब बारी किसी और की थी।

सभी दोस्त उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे थे, तभी उनमें से एक को एहसास हुआ कि बहुत देर हो चुकी है लेकिन आगे कुछ नहीं आ रहा है और उन्हें लगता है कि वे उसी रास्ते और उस कब्र पर बार-बार चक्कर लगा रहे हैं। सामने बार आ रहा है तभी उनमें से एक बोला।

दोस्त - यार विनय, क्या तुम्हें नहीं लगता कि हम पहले भी यहां से गुजर चुके हैं।

आप यह Real Horror Story In Hindi, Rahasyo Ki Duniya पर पढ़ रहे है।

विनय - ये क्या बकवास कर रहा है, लगता है तुम समझ गए।

2-3 घंटे और चलने के बाद दोस्त की नजर अपनी घड़ी पर जाती है, उसकी घड़ी में 7 बज रहे हैं और शाम के 7 बज नहीं सकते, यानी सुबह के 7 बज रहे हैं। और अब उन्हें सब समझ में आ गया है कि न तो यह रास्ता खत्म हो रहा है और न ही रात, वे थके हारे रास्ते पर चल रहे थे।

यह भी पढ़ें मौत का कुआ और भूत की कहानी

यह भी पढ़ें नशा करने वाले भूत की कहानी

यह भी पढ़ें बरगद के पेड़ वाली चुड़ैल

यह भी पढ़ें लाश चुराने वाली चुड़ैल की कहानी

यह भी पढ़ें खौफनाक भूतिया कहानियां

यह भी पढ़ें मौत का भूतिया कुआँ

तभी एक जादूगरनी आकर उसके सामने खड़ी हो गई। उसका पूरा चेहरा उसके बालों से छुपा हुआ था, उसकी केवल एक लाल आँख दिखाई दे रही थी, इससे पहले ही वह डर कर भाग गई।

चुड़ैल - हमने तुमसे कहा था न कि हमें सोने मत देना?

यह कहकर उसने अपने हाथ में रखा भाला सभी मित्रों की ओर फेंका और उनमें से एक की छाती में लगा और वह मर गया। 8 घर छोड़ चुके थे और अब सिर्फ 7 बचे हैं।

जब वह वहां से भागने लगा तो सामने एक पिशाच आकर खड़ा हो गया। उसके चेहरे पर न तो कान था और न ही नाक, उसकी एक आंख और एक मुंह था। तभी पिशाच बोला, "हमने कहा कि सो जाओ, कहा कहा था?"

आप यह Real Horror Story In Hindi, Rahasyo Ki Duniya पर पढ़ रहे है।

तभी पिशाच ने अपने दोनों हाथ खड़े कर दिए और देखते ही देखते उसके आसपास के पेड़ उखड़ने लगे और वो पेड़ आकर उन दोस्तों पर गिर पड़े। इस सबके बीच तीन और दोस्तों की मौत हो गई।

और अब उनमें से केवल 4 ही बचे थे। चारों मित्र तुरंत वहां से भागने लगे। सब थके हुए थे और पीने को पानी नहीं था और रात खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी और न ही सफर खत्म होने का नाम ले रहा था।

दोस्त - विनय, हमने इन लोगों को सोते समय परेशान करके अच्छा नहीं किया, ये हमसे बदला ले रहे हैं।

विनय - हाँ हाँ, यहाँ तक तो हर मूर्ख समझ गया है कि ये लोग हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं, कोई उपाय बताओ, नहीं तो मुँह खोलकर ऑक्सीजन बर्बाद मत करो।

इसी बीच उसने देखा कि सड़क में एक गड्ढा है और उसका एक दोस्त गड्ढे में गिर गया है। अब तीन मित्र रह गए थे। तभी उनमें से एक मित्र बोला।

दोस्त - हम अपनी गलती क्यों नहीं सुधारते, हमने उन कब्रों के साथ जो कुछ भी किया है, अगर हम उसे ठीक कर लें तो शायद हमारी जान बच जाए।

विनय - तुम बिलकुल ठीक कह रहे हो।

 भूतिया कहानियां  :-

यह कहकर वे तीनों वापस उसी कब्र में चले गए और उसी कब्र पर फेंके गए फूलों को वापस रख दिया, वहां फेंके गए पत्थर को वापस रख दिया, कब्र पर रखी शराब की बोतल को हटा दिया। और उस कब्र को भी साफ किया जिस पर उसने पेशाब किया था। वे यह सब कर ही रहे थे कि तभी एक चुड़ैल आसमान से उड़ती हुई आई और एक को ले गई। अब दो ही बचे थे।

आप यह Real Horror Story In Hindi, Rahasyo Ki Duniya पर पढ़ रहे है।

दोस्त - अब हम क्या करें विनय, हमने सब कुछ सुधार लिया है, फिर भी कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है।

विनय - रुको, तुम्हें याद है, पहले हमने वह बोर्ड निकाला और फेंक दिया।

दोस्त - हां हां तुम बिल्कुल ठीक कह रहे हो, ठीक करके वापस रख देते हैं।

यह कहकर दोनों वापस बोर्ड लगाने लगे। तभी वही डायन और पिशाच उनके सामने आ गए और उनकी ओर बढ़ने लगे। यह देख वे दोनों उस पुरानी जगह पर तेज बोर्ड को गाड़ने लगे। और इससे पहले कि डायन और वैम्पायर उनके सामने पहुंचें उन्होंने बोर्ड को पुरानी जगह पर अच्छे से लगा दिया और डायन और वैम्पायर दोनों गायब हो गए।

और अब धीरे-धीरे आसमान में अंधेरा छाने लगा और सुबह हो गई, बाकी दोनों दोस्त अपनी गाड़ी में बैठकर भाग गए, अब इन सोए हुए लोगों को फिर कोई परेशान नहीं करेगा।

ध्यान दें : यह सब कहानी काल्पनिक है। इन कहानी से किसी भी व्यक्ति और स्थान से कोई सबंध नहीं है।

यहाँ पर आप Horror Story In Hindi, Chudail Ki Kahaniचुड़ैल की कहानीReal Horror Story In Hindiडायन की आवाज,डायन की कहानीChudail Ki Kahani, हिंदी कहानियां , भूतिया कहानियांअसली की भूतिया कहानियांश्रापित भूतिया गांवगांव की कहानीBhooto ki kahani , Chudail Ki Kahani पढ़ सकते है।

Friends, हमें उम्मीद है आपको यह हिंदी कहानियां पसंद आई होगी। ‘मौत का रास्ते की भूतिया कहानी | Mout Ka Rasta | Real Horror Story In Hindi‘ कहानी को Facebook Whatsapp InstaGram TeleGram पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। कृपया comments के माध्यम से बताएं कि आपको Chudail Ki Kahani कहानी कैसी लगी।

नई भूतिया कहानियां पढ़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज Rahasyo ki Duniya को Like और Follow करें 

 भूतिया कहानियां  :-

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म