भूत की कहानी-जंगल वाले भूत की कहानी || Bhoot Ki Kahani

आपने Rahasyo Ki Duniya पर हम आपके लिए रोचक और मजेदार भूत की कहानी, हॉरर कहानियां (Horror Kahaniya In Hindi), पंचतत्र की कहानियां (Panchtantra Ki Kahaniya In Hindi), रहस्यमयी भूतिया कहानियाँ के साथ बच्चो को पसंद आने वाली मजेदार सबसे डरावनी भूतिया कहानी हिंदी में,नयी-नयी भूतिया कहानियां लाते रहते है।

आज आप भूत की कहानी में जंगल वाले भूत की की कहानी (Bhoot Ki Kahani) पढ़ने वाले है। और जानेंगे की कैसे एक भूत ने पुरे गाँव में अपना डर फैला रखा था। और इस मजेदार भूतिया कहानी में जानेंगे की कैसे गाँव वालों ने क्या किया। 

तो चलिए पढ़ते है भूत की कहानी-जंगल वाले भूत की कहानी || Bhoot Ki Kahani

भूत की कहानी-जंगल वाले भूत की कहानी || Bhoot Ki Kahani

भूत की कहानी-जंगल वाले भूत की कहानी || Bhoot Ki Kahani

हरिपुर गाँव बहुत बड़ा था। जहाँ रहने वाले ज्यादातर किसान खेती करके अपना जीवन यापन करते थे। हरिपुर गाँव के पास ही एक घना जंगल था। उसी जंगल मे पीपल का बहुत बड़ा पेड़ था। जिसपर भूत रहते थे। दिन मे तो भूत केवल जंगल मे ही रहते थे लेकिन जैसी ही रात होती भूत गाँव वालों को परेशान करने के लिए गाँव मे आ जाते। और पूरी रातभर गाँव वालो को खूब डराते। 

रात- रातभर भूत गाँव वालों को डराते, कभी पशुओं को परेशान करते तो कभी किसानों को इतना डराते की उन बेचारों को रातभर नींद नही आती। रात होते ही पूरे हरिपुर गाँव मे सन्नाटा फैल जाता और कोई भी रात को अपने घर से बाहर निकालने से भी डरता था। 

ऐसे ही कई महीने गुजर जाते है। एक दिन गाँव वाले भूत नाम की इस परेशानी का हल पाने के लिए एकत्रित होते है। और अंत मे निर्णय लिया जाता है की जंगल के भूत को भगाने के लिए गाँव मे तांत्रिक बाबा को बुलाया जाए।

आप Rahasyo Ki Duniya पर भूत की कहानी-जंगल वाले भूत की कहानी (Bhoot Ki Kahani) पढ़ रहे है।

अगले दिन सभी गाँव वाले तांत्रिक बाबा के पास जाते है और उनको जंगल वाले भूत की पूरी कहानी सुनाते है। तांत्रिक बाबा गाँव मे आता है और भूत को वश मे करने के लिए तंत्र मंत्र का जाप करना शुरू कर देता है। लेकिन भूत पकड़ मे नहीं आता। 

आखिर मे तांत्रिक बाबा को एक उपाय सूझता है। तांत्रिक बाबा सभी गाँव वालो को कहता है की जंगल का भूत केवल रात को ही जंगल से बाहर आता है। मतलब की भूत को रोशनी या उजाले से डर लगता है।

दोस्तों यह कहानी समाप्ति की और है इस कहानी के बाद में भूतिया रहस्यमय कहानी में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली कहानी को जरूर पढ़े :- 

नाशिक की भूतिया हवेली 

कैसे एक औरत बनी चुड़ैल?

छलावा की कहानी

मौत का कुआ और भूत की कहानी

रहस्य की बात : त्रिपुरा की प्राचीन रहस्य कथा 

भूतिया पेड़ की कहानी 

तांत्रिक बाबा की बात सुनकर गाँव वाले एक तरीका अपनाते है। हमेशा की तरह जंगल का भूत रात होते ही गाँव मे आ जाता है। भूत के आते ही सभी गाँव वाले तांत्रिक के साथ मिलकर हाथ मे जलती हुई मशालें लेकर भूत के पीछे भागते है। भूत रोशनी को देखकर बहुत बुरी तरह डर जाता है। और जंगल मे पेड़ों की तरफ भाग जाता है। उस दिन के बाद कभी जंगल वाला भूत गाँव मे नही आया। सभी गाँव वाले आराम से रहने लगे। 

कहानी से मिलने वाली सीख :- दोस्तों जीवन मे समस्या चाहे कैसी भी हो, उससे घबराना नही चाहिए बल्कि उसका बुद्धिमता से सामना करना चाहिए। 

निष्कर्ष : भूत की कहानी-जंगल वाले भूत की कहानी || Bhoot Ki Kahani

आशा है दोस्तों आपको भूत की कहानी-जंगल वाले भूत की कहानी || Bhoot Ki Kahani के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी है। भूत की कहानी-जंगल वाले भूत की कहानी || Bhoot Ki Kahani को अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ साझा करें। इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो Comments बॉक्स में पूछे। हम जल्दी ही जवाब देंगे।

Related posts to Bhoot Ki Kahani, Real Story In Hindi

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म